लोन दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी मामले में शातिर मनीष सिंह गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में करोड़ों की ठगी करने वाले मनीष सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जानकारी देते हुए मौदहापारा थाना प्रभारी यदुम
रायपुर। राजधानी में करोड़ों की ठगी करने वाले मनीष सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जानकारी देते हुए मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि लोगो को लोन दिलवाने के नाम पर सिंडिकेट गैंग बनाकर करोड़ो रुपयो की ठगी करने वाले गैंग के शातिर ठग मनीष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आगे बताया कि कई बैंकों में पहचान होने का हवाला देकर कई जरूरतमंदों से करोड़ों रुपयों की ठगी किया गया। पहले आरोपी मनीष सिंह ने बैंक अधिकारियों को पैसा खिलाने के नाम पर फर्जी लोन सेंशन लेटर और फर्जी डीडी देकर एडवांस पैसा लेकर पिछले कई साल से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार कर लाया है। मौदहापारा निवासी पीड़ित ने पुलिस में दर्ज एफआईआर कराई जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई। मामले में सिंडिकेट गैंग के गिरफ्तार आरोपी मनीष सिंह की पत्नी और एक साथी अब भी फरार है। पुलिस को मनीष के पास से कई बैंकों के फर्जी सील और लेटरपेड बरामद हुए है।