छत्तीसगढ़ में इन मुद्दे को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन
आज कांग्रेस प्रदेश में खाद की कमी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
रायपुर।आज कांग्रेस प्रदेश में खाद की कमी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन जिला और ब्लाक स्तर पर होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम धरसीवां ब्लाक और कवर्धा जिला में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। खाद मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।
कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2021 सीजन के लिए केन्द्र सरकार से 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की गई थी।
लेकिन माह-जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद दी गई है जिससे राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है।