December 23, 2024

बेलगहना में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,जमीन विवाद में हुई थी वहशियाना वारदात

0

बेलगहना चौकी क्षेत्र के बरभाठा रोड सागौन प्लांट में सड़क किनारे किसी व्यक्ति के कमर से पैर तक का कटा हुआ हिस्सा बोरे के अंदर मिला था, जिसमें से तेज बदबू आ रही थी।

IMG-20210805-WA0007

बेलगहना चौकी क्षेत्र के बरभाठा रोड सागौन प्लांट में सड़क किनारे किसी व्यक्ति के कमर से पैर तक का कटा हुआ हिस्सा बोरे के अंदर मिला था, जिसमें से तेज बदबू आ रही थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि किसी ने धारदार हथियार से हत्या के बाद शव को छिपाने की नीयत से कमर के नीचे से दो अलग भाग में काटकर बोरी में भर कर फेंक दिया है।

शव की तलाशी लेने पर उसके पहने हुए धोती से मृतक की पहचान हुई और पता चला कि मृतक सनमान सिंह अगरिया का पिता पंडरा पथरा चौकी बेलगहना बरभाठा निवासी कुंवर सिंह था। कुंवर सिंह 2 अगस्त से लापता था और बेलगहना चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी। पुलिस जांच के दौरान संदेह की सुई धुर सिंह पटेल पर जाकर अटकी। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे उठा लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पता चला कि जमीन विवाद को लेकर दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी, इसलिए मौका मिलने पर अकेले पाकर धूर सिंह ने कुंवर सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसने हंसिये की मदद से शव के दो टुकड़े कर दिए। शव के सर वाले हिस्सों के उसने जंगल में छुपा दिया था, जिसे उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने बरभाठा चौकी बेलगहना निवासी धुर सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बड़े ही शातिर और जालिम तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया ,था लेकिन मामले में शव मिलने के कुछ घंटे बाद ही वह गिरफ्तार भी हो गया। आरोपी के ऊपर धारा 302 201 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed