Indian Idol 12 के सेट पर आया ‘बचपन का प्यार’ फेम Sahdev, Pawandeep Rajan के साथ देगा धमाकेदार परफॉर्मेंस!
मुंबई। छत्तीसगढ़ का सहदेव रातों-रात स्टार बन चुका है. उसकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि रैपर बादशाह ने अपने साथ गाने का मौका दिया है.
मुंबई। छत्तीसगढ़ का सहदेव रातों-रात स्टार बन चुका है. उसकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि रैपर बादशाह ने अपने साथ गाने का मौका दिया है. अब सहदेव दिरदो को इंडियन ऑइडल के शेट पर बुलाया गया है. यहां सहदेव के गाने बचपन के प्यार पर सभी थिरकते दिखे.
वीडियो को शो को हॉस्ट कर रहे आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा कि बचपन का प्यार क्यूटी सहदेव और इंडियन आइडल की टीम के साथ.
अब ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है किस तर कंटेस्टेंट्स के साथ अनु मलिक, सोनू कक्कड़, मोहमम्द दानिश. अरुणिता कांजीलाला, निहार ताउरो समेत कई लोग स्टेज पर हसदेव के साथ नजर आ रहे हैं. सहदेव गा रहे है तो बाकी लोग उसके गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.