दिल को छू लेने वाली तस्वीर आई सामने, मां का फर्ज निभा रहे खान चाचा
जगदलपुर अक्सर हमने देखा है कि कुछ जानवरों को लोग किस प्रकार से पालते हैं ऐसा ही नजारा आज हमने जगदलपुर के सिरहासार चौक में देखने को मिला जहां एक बकरी के छोटे से बच्चे को एक खान चाचा बोतल से दूध पिला रहे थे
संवाददाता- विजय पचौरी
जगदलपुर। जगदलपुर अक्सर हमने देखा है कि कुछ जानवरों को लोग किस प्रकार से पालते हैं ऐसा ही नजारा आज हमने जगदलपुर के सिरहासार चौक में देखने को मिला जहां एक बकरी के छोटे से बच्चे को एक खान चाचा बोतल से दूध पिला रहे थे बकरी का बच्चा भी दूध इस प्रकार पी रहा था कि जैसे अपनी मां का दूध पी रहा हो इस तस्वीर को हमारे संवाददाता विजय पचौरी ने अपने कैमरे में कैद किया नजारा बहुत ही प्यारा था।
जब हमने खान चाचा से पूछा इस बकरी के बच्चे की मां कहां है उसने कहा बकरी की मां जन्म देने के बाद खत्म हो गई थी जिस व्यक्ति के यहां बकरी के बच्चे ने जन्म लिया था वह इसे पाल नहीं सकता था तब खान चाचा ने इसे खरीद लिया और इसे पालने का बीड़ा उठाया तस्वीर बहुत ही भावुक कर देने वाली थी।