हाईवे पर लूट करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के मोबाइल और गाड़ियां बरामद
रायपुर। बिजली बिल में हुई वृद्धि के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने CSPDCL मुख्यालय डगनिया का घेराव किया।
रायपुर।हाईवे पर लूट करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के मोबाइल और गाड़ियां बरामद पिछले काफी समय में दुर्ग के हाईवे में गाड़ियों और राहगीरों को निशाना बनाने वाला गिरोह अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली है। साथ ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैकुंठधाम इलाके से एक शख्स से हिरासत में लिया जो किसी को एक मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा था। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील साहू अपने साथी बॉबी नायकर, दीपक नायकर, सूरज वर्मा, सूरज उर्फ गोल्डी के साथ मिलकर कई मोबाईल लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों ने भिलाई क्षेत्र के थाना छावनी, सुपेला, खुर्सीपार, वैशाली नगर, जामुल क्षेत्र में लूट की वारदात अंजाम करना स्वीकार किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट के मोबाईल फोन समेत चोरी की एक्टीवा क्र. सीजी 07 एल.जी. 8796 और घटना में इस्तेमाल दो मोटर सायकल हीरो होण्ड सीडी डिलक्स क्र. सीजी 08 ए.जे. 3763, और एक एक्टीवा को जब्त किया गया।वहीं आरोपियों में दो लोग फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस पूरे मामले में छावनी पुलिस की टीम का बड़ा योगदान रहा है। उक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार सार्वा, उनि. रैयन दास गेन्डरे, प्र.आर. जसपाल सिंह , प्र.आर. चेतन साहू , सिविल टीम से आरक्षक अरविन्द मिश्रा , आरक्षक सतेन्द्र मडरिया , आरक्षक रिन्कु सोनी और थाना छावनी की पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक अनिल सिंह, विकास सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, जीत नारायण की सराहनीय भूमिका रही।