बेलगहना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,9 लीटर अवैध शराब जब्त
बेलगहना चौकी की लगातार कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप का माहौल व्याप्त है ज्ञात हो कि पुलिस कप्तान दीपक झा ने अवैध शराब जुआ के विरोध जिले में मोर्चा खोल रखा है
बेलगहना।चौकी बेलगहना की बड़ी कार्रवाई फिर पकड़ा 9 लीटरअवैध शराब बेलगहना बेलगहना चौकी की लगातार कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप का माहौल व्याप्त है ज्ञात हो कि पुलिस कप्तान दीपक झा ने अवैध शराब जुआ के विरोध जिले में मोर्चा खोल रखा है।
सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दे रखी है कि किसी भी प्रकार के अवैध शराब एवं जुआ के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करें इसी तारतम्य में आज बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए मुखबिर से सूचना मिलने के उपरांत ग्राम बाना बेल में रामायण खुसरो के घर में रेड कार्यवाही की जिस पर रामायण से खुसरो के घर से बिक्री हेतु 5 लीटर जरकिन में 5 लीटर महुआ शराब साथ में दो 2 लीटर बॉटल में महुआ शराब रखा हुआ था जिसे जप्त कर रामायण खुसरो के विरुद्ध धारा 34 बटा दो आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 431 आर 144 687 की अहम भूमिका रही।