अवैध रूप से महंगी ब्राण्ड के अंग्रेजी शराब की तस्करी करते कोलकाता के 2 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
रायपुर।अवैध रूप से शराब की तस्करी,खरीदी,बिक्री एवं नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी हैं।
रायपुर।अवैध रूप से शराब की तस्करी,खरीदी,बिक्री एवं नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी हैं, इसी तारतम्य में रविवार को सायबर सेल की टीम को मुखबीर से जानकारी हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध स्थित ओव्हरब्रीज के पास दो व्यक्ति बैग में शराब रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा सायबर सेल एवं थाना आमानाका की संयुक्त टीम को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने निर्देश दिये गये।
टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि दो व्यक्ति खड़े है जो अपने पास अलग – अलग बैग रखें है। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम दिनेश जायसवाल एवं दानिश अरीब खान निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) का होना बताया गया। बैग में रखें सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा गोलमोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बैगों की तलाशी लेने पर अलग – अलग बैग के अंदर शराब रखा होना पाया गया।
शराब परिवहन करने के संबध में टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी दिनेश जायसवाल एवं दानिश अरीब खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग महंगे ब्राण्ड के कुल 28 बाॅटल अंग्रेजी शराब जिसकी कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 160/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
आरोपियों से जप्त की गई शराब कोलकाता की है तथा आरोपियों द्वारा उक्त महंगी ब्राण्ड के अंग्रेजी शराब को कोलकाता से लाकर तस्करी किया जा रहा था।