December 25, 2024

मृतक के साथ पार्टी कर रहा है आरक्षक हुआ निलंबित,बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने और तीनों गणना में उपस्थित होने कहां गया

0
suspended_1574983567

संवाददाता – कामिनी साहू


राजनांदगांव-  गत रात्रि को गंज मंडी में हुई हत्या के दौरान मृतक गोल्डी मरकाम के साथ पार्टी कर रहे आरक्षक मुकेश गेंडरे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल उसे निलंबित कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत  रात्रि लगभग 11.30 बजे की मध्य गंज मंडी परिसर स्थित फल दुकान के पास आरोपी राजा निकोसे एवं अन्य द्वारा योगेंद्र उर्फ गोल्डी मरकाम की हत्या कर दी गई।  घटनास्थल पर घटित वारदात होने के पूर्व से आरक्षक मुकेश गेंडरे, सायबर सेल, राजनांदगांव मृतक योगेंद्र उर्फ गोल्डी मरकाम एवं प्रतीक ताम्रकार के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था, जो घटनास्थल पर उपस्थित था । मृतक गोल्डी मरकाम के साथ उसकी दोस्ती थी। अतः आरक्षक मुकेश गेंडरे, सायबर सेल, राजनांदगांव द्वारा घटना दिनांक की रात को गंज मंडी परिसर में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ बैठकर पार्टी करना, उसकी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ संबंध को दर्शाता है । जिसके चलते आरक्षक मुकेश गेंडरे, सायबर सेल, राजनांदगांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में अटेच किया गया है । निलंबन अवधि में आरक्षक मुकेश गेंडरे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी । जो बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा एवं तीनों गणना में उपस्थित रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed