शहर और पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा लेने लोगों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी, थानों की भी चेक की व्यवस्था
जगदलपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के हालात जानने के लिए हमेशा ही बस्तर में तैनात आईपीएस अफसर लोगों के बीच पहुंचते हैं ।
संवाददाता- विजय पचौरी
जगदलपुर।जगदलपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के हालात जानने के लिए हमेशा ही बस्तर में तैनात आईपीएस अफसर लोगों के बीच पहुंचते हैं । इसी कड़ी में बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी, एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने टीआई एमन साहू और धनंजय सिन्हा के साथ शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अफसरों ने गोल बाजार, संजय बाजार चौकी, नया बस स्टैंड चौकी, पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा ।
इस दौरान अफसरों ने बस स्टैंड में बैठे य़ात्रियों से बात की और ये जानने की कोशिश की पुलिस शहर में कैसा काम कर रही है। यही कारण है कि जनता भी बस्तर पुलिस पर पूरा विश्वास करती है और अपनी समस्याएं लेकर बेहिचक पहुंचती हैं । बस्तर में पुलिस समस्या सुनने के बाद उसे तुरंत संज्ञान में लेती है और उसका समाधान करती है।वहीं लोगों ने अफसरों को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई है।