सदन में गूंजा सामग्री खरीदी में अनियमितता का मुद्दा, विधायक आशीष छाबड़ा मने ध्यानाकर्षण में उठाए सवाल, तो विपक्ष का मिला साथ
रायपुर।सदन में गूंजा सामग्री खरीदी में अनियमितता का मामला. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने फर्नीचर खरीदी में अनियमितता का मामला ध्यानाकर्षण में उठाया. विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारियों द्वारा सदन में गलत जानकारी देने की शिकायत आसंदी से की. सत्ता पक्ष के विधायक को विपक्ष का साथ मिला।
मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कहा कि सभी जिलों का यही हाल है। विधानसभा की कमेटी से इसकी जांच करायी जाए। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी हटाकर संयुक्त संचालक दुर्ग में अटैच किया गया। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।