रेलवे अंडरब्रिज दे रहा है भ्रष्टाचार की गवाही, बारिश में बन जाता है फव्वारा स्पॉट, जोखिम में राहगीरों की जान
बेलगहना बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत कटनी रोड में कोटा एवं खोंसरा के बीच अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहा है।
बिलासपुर।रेलवे अंडरब्रिज दे रहा है भ्रष्टाचार की गवाही, बारिश में बन जाता है फव्वारा स्पॉट, जोखिम में राहगीरों की जान बेलगहना बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत कटनी रोड में कोटा एवं खोंसरा के बीच अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहा है।इस अंडर ब्रिज से होकर गुजरने पर आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि निर्माण कितना पुख्ता है।
इस अंडर ब्रिज के चारों तरफ से पानी के फव्वारे आपको झरने का एहसास करा देंगे।मतलब यदि वेल एजुकेटेड और वेरिफाइड इंजीनियर्स इस तरह का निर्माण कार्य करें तो फिर दूसरे इंजीनियर्स की बात ही क्या । वो भी रेलवे का काम जिसमे भ्रष्टाचार करना मतलब राहगीरों की जिंदगियों से सौदा करना है। इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत के बिना इस तरह का घटिया काम मुमकिन हो ही नहीं सकता ।
फिर भी रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । लगातार बारिश होने के कारण पानी का निकासी नहीं होने के कारण आवागमन बंद हो जाता है जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । आपको बता दें कि रेलवे अंडर ब्रिज पार करके तहसील न्यायालय जाना ही पड़ता है । जो किसी जोखिम से कम नहीं है।