सदन में गूंजा पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा, विपक्ष ने कानून बनाने की उठाई मांग
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश बघेल की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश बघेल की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। धरमलाल कौशिक ने सदन में कहा कि जब तक कांग्रेस विपक्ष में थी तब तक पत्रकारों की बड़ी तरफदारी होती थी। लेकिन सत्ता में आने और ढाई साल बीत जाने के बाद भी पत्रकारों के हित में कोई कानून नहीं बन पाया।
विपक्ष ने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाया गया है उसी तरह से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून सरकार बनाए।