चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण मामले में भाजयुमो की पीसी, सरकार पर लगाए परिवारवाद का आरोप
बीजेपी के जिला कार्यालय में भाजयुमो ने प्रदेश सरकार को चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले में घेरा।
रायपुर।बीजेपी के जिला कार्यालय में भाजयुमो ने प्रदेश सरकार को चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले में घेरा। बीजेपी प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की परिणीति रही है परिवारवाद।आज छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल परिवारवाद कर रहे है।
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर परिवार को लाभ पहुंचा रहे। भूपेश बघेल बेटी और दमाद को दाम और दहेज देना चाह रहे है ।सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया जा रहा है । भाजयुमो के मुताबिक जितनी राशि खर्च किया जा रहा उतने में एक नया कॉलेज छत्तीसगढ़ में बन सकता है।
बीजेपी प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के ऊपर 125 करोड़ का लोन है।इस कॉलेज की कोई भी मान्यता नहीं है। चौधरी ने नया मेडिकल कॉलेज बनाकर उस कॉलेज का नाम चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर रखने की बात कही है। परिवारवाद के विरोध में भाजयुमो ने गुरूवार को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है।संभागीय स्तर पर भाजयुमो का प्रदर्शन होगा।