पुलिस जवानों की सुरक्षा में बन रहा है छिंदनार पुल, बस्तर के कई क्षेत्रों को जोड़ने में साबित होगा मददगार, पुलिस अधिकारियों ने निर्माण कार्य का लिया जायजा
इंद्रावती नदी के ऊपर निर्माणाधीन छिन्दनार पुल दक्षिण बस्तर, पूर्वी बस्तर, पश्चिम बस्तर एवं अबूझमाड़ क्षेत्र को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
संवाददाता विजय पचौरी
जगदलपुर।इंद्रावती नदी के ऊपर निर्माणाधीन छिन्दनार पुल दक्षिण बस्तर, पूर्वी बस्तर, पश्चिम बस्तर एवं अबूझमाड़ क्षेत्र को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव ने पिछले दिनों निर्माण कार्य की सुरक्षा का जायजा लिया और पुल को लेकर छिंदनार के ग्रामीणों से बात की।
छत्तीसगढ़ बस्तर क्षेत्र की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के ऊपर क्षेत्र की जनता के आवागमन के लिए अब तक मात्र 03 पुल का उपयोग किये जाने से दक्षिण बस्तर क्षेत्र की जनता को मानसून के दौरान इंद्रावती नदी को पार करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, इस परिस्थिति को देखते हुये शासन ने इंद्रावती नदी के ऊपर जिला दन्तेवाड़ा-बीजापुर अंतर्गत कुल 04 पुल क्रमशः छिन्दनार, बड़ेकरका, फण्डरी एवं बेदरे में निर्माण करने का स्वीकृति प्रदान की।
ये सभी चारों पुल का निर्माण कार्य को सुरक्षा देने के लिए 04 सुरक्षा बेस कैम्प स्थापित किए गए ताकि पुल का काम तेजी से हो सके।इन पुलों और कैंप का निरीक्षण करने के लिए पुलिस के आलाअधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और बेस कैंप की स्थिति को जाना।
आपको बता दें कि छिन्दनार पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पहुनार, काऊरगांव, बड़ेकरका, छोटेकरका, चेरपाल, तुमरीगुंडा, पदमेटा, हितावर, हांदावाड़ा एवं बेड़मा सहित दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र की सैकड़ो गांव लाभान्वित होने के साथ-साथ यह पुल पूर्वी बस्तर, दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर एवं अबूझमाड़ क्षेत्र की जनता के लिए सेतु के रूप में कार्य करेगा।