BREAKING NEWS : आज पेश होना था अनुपूरक बजट, विपक्ष के हंगामे से टला, सदन कल तक स्थगित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा। आज विपक्ष प्रश्नकाल से ही हावी रहा और सिंहदेव-बृहस्पत मामले में दोनों के पक्ष की मांग करते हुए हंगामे करता रहा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा। आज विपक्ष प्रश्नकाल से ही हावी रहा और सिंहदेव-बृहस्पत मामले में दोनों के पक्ष की मांग करते हुए हंगामे करता रहा। इस बीच वॉक आउट भी हुआ। इसके बाद जब सदन की कार्रवाई शुरु हुई और विधानसभा अध्यक्ष ने अनुपूरक बजट पेश करने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया, तो विपक्ष ने जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और गर्भगृह में प्रवेश कर गए। आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए आज पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित कर दिया।
विदित है कि पांच दिनों तक के लिए निर्धारित छग विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। निर्धारित कार्यसूची के मुताबिक आज राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया जाना था। प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण संपन्न होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखने आमंत्रित किया। सीएम बघेल जैसे ही अपने स्थान पर खड़े हुए विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
गर्भगृह में प्रवेश किया
विपक्ष के सभी सदस्यों ने मांग रखी कि सदन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस सदस्य बृहस्पत सिंह का पक्ष आना चाहिए, इस पर आसंदी से व्यवस्था आनी चाहिए। इस बात को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर दिया और लगातार नारेबाजी करते रहे। मामला शांत ना होते देख विधानसभा अध्यक्ष ने आखिरकार सदन को आज पूरे दिन के लिए स्थगित किए जाने की घोषणा कर दी।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21187http://bhupeshexpress.com/?p=21187