शराब बिक्री में कोरोना शुल्क का मुद्दा विधानसभा में गूंजा, विपक्ष ने राशि और खर्च की मांगी पूरी जानकारी, सत्ता पक्ष के जवाब से विपक्ष नाखुश
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी सदस्य अजय चंद्राकर ने सरकार से आबकारी से कमाई, विशेष कोरोना शुल्क के खर्च को लेकर सवाल खड़ा किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी सदस्य अजय चंद्राकर ने सरकार से आबकारी से कमाई, विशेष कोरोना शुल्क के खर्च को लेकर सवाल खड़ा किया। विपक्षी सदस्य अजय चंद्राकर ने अपने सवाल पर जोर देते हुए पूछा कि आबकारी विभाग ने 10 रुपए से 10 प्रतिशत तक शराब पर कर अधिरोपित किया गया।
इससे प्रदेश में 15 मई 2020 से 2 जुलाई 2021 तक जिलेवार कितनी कमाई सरकार ने की और इसका उपयोग किन मदों में किन विभागों में किया गया। इसके साथ ही यह भी पूछा गया कि विशेष कोरोना मद से कितनी राशि सरकार को प्राप्त हुई और इन दोनों मद से प्राप्त राशियों से स्वास्थ्य विभाग को कितना पैसा दिया गया। इनमे से कितनी राशि खर्च की गई और राशि खर्च करने के क्या नियम शर्ते हैं।
इस पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया कि कोरोना के नाम से जमा हुई कोई भी राशि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित या स्वीकृत नहीं की गई है। वहीं कोरोना के नाम से जमा राशि में से कोई भी पैसा खर्च नहीं करने की जानकारी सदन में दी गई है। इस जवाब के बाद विधायक अजय चंद्राकर असंतुष्ट नजर आए।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21183http://bhupeshexpress.com/?p=21183