Breaking news-दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी का आरोप
देश के सबसे बड़े अखबार समूह दैनिक भास्कर के भोपाल सहित कई ठीकानों पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है।
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अखबार समूह दैनिक भास्कर के भोपाल सहित कई ठीकानों पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है। उनके नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ है।
अखबार के मालिकों से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है।सर्च ऑपरेशन के लिए दिल्ली और मुंबई से टीमें भेजी गई हैं। ये छापेमारी सुबह 5 बजे की गई है। बता दें कि दैनिक भास्कर ग्रुप पहले भी कई अन्य वजहों से चर्चा में रहा है। खासकर काम करने वाले पत्रकारों को ठीक से मानदेय न देने का आरोप भी कई बार यहां काम करके छोड़ने वाले लगाते रहे है।