December 23, 2024

नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला,3 की मौके पर ही मौत

0
pune-accident-dumper-truck-ran-over-many-people-sleeping-on-footpath-in-wagholi-chowk-brk-116582717_copy_1600x897

महाराष्ट्र – पुणे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 9 लोगों को डंपर ने कुचल दिया, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है, जो बच्चों का चाचा है. इसके साथ ही, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.

यह घटना वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, डंपर का ड्राइवर नशे में था. 

मरने वालों में विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है.

घायलों में शामिल हैं ये लोग

  1. जानकी दिनेश पवार (21)
  2. रिनिशा विनोद पवार (18)  
  3. रोशन शशादू भोसले (9) 
  4. नगेश निवृत्ती पवार (27) 
  5. दर्शन संजय वैराळ (18)
  6. आलिशा विनोद पवार (47)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed