December 22, 2024

CNG ट्रक से टक्कर के बाद बड़ा ब्लास्ट, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत,40 से ज्यादा झुलसे

0
ankerFire_copy_1280x716

जयपुर – राजस्थान के राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक साथ दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई. दरअसल, यहां एक CNG ट्रक और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बड़ा ब्लास्ट हुआ. आग ने आस-पास की गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया, जिनमें कई यात्री सवार थे. सवारियों ने बसों से उतरकर अपनी जान बचा ली. हालांकि, घटना स्थल में 4 लोगो की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है.

दरअसल,जानकारी के मुताबिक हादसा डी क्लॉथोंन के पास शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे हुआ. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, गाड़ियों में फंसे लोगों को दमकल की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

कई गाड़ियां एक के बाद एक टकराईं
बताया जा रहा है कि आग इतनी बुरी तरह फैली है कि गई गाड़ियां अभी भी चपेट में हैं और पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम अभी तक इस पर काबू नहीं पा पाई है. घटनास्थल पर कोहरा होने की बात बताई जा रही है. यहां दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद अचानक एक के बाद एक कई गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed