कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, तहसीलदार समेत 3 लोगो की मौत
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज एक जोरदार सड़क हादसा हुआ है, जिसमें जिले के बोड़ला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज एक जोरदार सड़क हादसा हुआ है, जिसमें जिले के बोड़ला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। तहसीलदार सहित तीन अन्य लोग सरकारी बोलेरो वाहन में सवार थे, जिसकी सीधी टक्कर ट्रक से हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरकारी वाहन के परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार नायब तहसीलदार और अन्य लोग वाहन के भीतर ही फंसे रह गए।
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा एनएच रायपुर-जबलपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि मरने वाले एक व्यक्ति बोड़ला के नायब तहसीलदार है। डेढ़ घंटे तक क्षतिग्रस्त वाहन में सभी फंसे थे। कटर की सहायता से निकाला गया। घायल चंदन आबकारी विभाग में गार्ड है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को सड़क से हटाने की कवायद में जुटी है।