भाजपा सह प्रभारी नितीन नबीन पहुंचे रायपुर
राजधानी रायपुर स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट में आज भाजपा के सह प्रभारी नितीन नबीन आज रायपुर पहुंचे और भाजपा की मैराथन बैठक में शामिल होंगे.
रायपुर।राजधानी रायपुर स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट में आज भाजपा के सह प्रभारी नितीन नबीन आज रायपुर पहुंचे और भाजपा की मैराथन बैठक में शामिल होंगे।एयरपोर्ट में उनका स्वागत श्रीचन्द सुन्दरनी , छगन मून्दड़ा, ओंकार बैस ,प्रितेश गांधी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री,प्रभारियों और प्रकोष्ठों व विभागों के संयोजकों, सह संयोजकों की बैठक लेंगे जिसमे पिछली बैठक के टॉस्क की समीक्षा होगी वही आगामी 3 महीने के लिए नया टास्क दिया जाएगा।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और BJP के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी शामिल होंगे वही नियुक्ति को लेकर BJYM के अध्यक्ष और प्रभारी से चर्चा करेंगे।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20696http://bhupeshexpress.com/?p=20696