नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का एस.पी. प्रफुल्ल ठाकुर ने किया बाइक से इंपेक्शन
जिले में जॉइनिंग करने के बाद SP प्रफुल्ल ठाकुर का थानों में इनपेक्शन का दौर जारी हैं।
धमतरी।जिले में जॉइनिंग करने के बाद SP प्रफुल्ल ठाकुर का थानों में इनपेक्शन का दौर जारी हैं। वहीँ आज जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल गढ़ के मेचका और खल्लारी थाना का निरीक्षण करने बाइक से निकल गए। जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई SP बाइक से ही नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील इलाके में स्थित थाने का निरीक्षण करने निकले हो।
उन्होंने बाइक से घना जंगल के बीच कच्चे रास्ते और नदी नाले को पैदल पार कर कई किमी दूरी तय करने के बाद मेचका और खल्लारी थाने में पहुँचकर SP प्रफुल्ल ठाकुर जवानों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना और ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने की बात कही तो वहीँ थाने में तैनात जवानों ने भी SP के सामने भी मोबाइल नेटवर्किंग और अन्य कुछ की समस्या होने बता रखी।इस दौरान नगरी SDOP मयंक रणसिंह और आरआई श्री देवराजू और DRG के जवान भी साथ रहे।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20705http://bhupeshexpress.com/?p=20705