December 23, 2024

फेसबुक और वाट्सअप के जरिए देशभर में लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,रायपुर की टीम ने दबोचा

0
IMG-20210715-WA0000

रायपुर। देश भर में फेसबुक में महिलाओं के नाम से फर्जी आई डी बनाकर लोगों को झांसे में लेकर अश्लील वीडियो कॉल कर पैसा उगाही करने वाले अन्तर्राजयीय आरोपी लियाकत खान को राजस्थान के अलवर से गिरफ़्तार किया है।

आपको बता दे कि आरोपी स्वयं की पहचान छिपाने के लिए फर्जी मोबाईल नंबर, फर्जी बैंक खाता, फर्जी फेसबुक आई.डी. का उपयोग करता था। फेसबुक के माध्यम से लोगों से चेट कर धीरे–धीरे विश्वास हासिल कर व्हाट्सएप नंबर लेता था । ऐसा ही मामला आरंग में दर्ज हुआ जहां वाट्सअप पर की गई अश्लील हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर एक युवक से 37 हजार रूपए ठगे गए ।यहीं नहीं युवक के वीडियो को फेसबुक में वायरल कर दिया गया।

पुलिस ऩके मुताबिक लियाकत अलग – अलग राज्यों में इसी तरीके की 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपयों की उगाही कर चुका है। आरोपी को सायबर सेल और आरंग थाना की संयुक्त टीम ने धरदबोचा है। आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित नकदी 19,000/- रूपये सहित 2 मोबाईल फोन, 3 सिम कार्ड और ए.टी.एम. कार्ड जब्त किया है।

आरंग में अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी की पतासाजी में जुटी टीम ने पाया कि आरोपी का असली नाम लियाकत खान है ।राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले से है जिस पर आरंग थाना के उपनिरीक्षक टी.आर. साहू के नेतृत्व में सायबर सेल की 4 सदस्यीय टीम को राजस्थान अलवर रवाना किया गया। टीम ने अलवर में पड़ताल शुरू की और पाया कि आरोपी ने सारे काम अपनी पहचान छिपाकर किए हैं

आरोपी के मोबाईल नंबर, बैंक खातों के नाम व पते दूसरों के होने के साथ ही अन्य राज्यों के थे, जो फर्जी थे। मोबाईल नंबरों एवं बैंक खाता का उपयोग वारदात करने के लिए होता था।
कारित करने के लिए किया गया था। अलवर में टीम को आरोपी लियाकत खान के निवास स्थान के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम के सदस्यों ने आरोपी लियाकत खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी लियाकत खान से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना को करना स्वीकार किया है।

50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना किया कबूल

पूछताछ में आरोपी लियाकत खान ने बताया कि वह अलग – अलग महिलाओं के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने वाले लोगों से वह कुछ दिनों तक फेसबुक में चैट करने के बाद पीड़ित से उसका व्हाट्सएप नंबर प्राप्त कर लेता था। आरोपी, पीड़ित को अपने झांसे में लेकर दूसरे मोबाईल फोन से एप्लीकेशनों के माध्यम से अश्लील वीडियो चालू कर पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर में अश्लील वीडियो काॅल कर पीड़ित को भी अश्लील हरकतें करने को कहता था। इसी दौरान आरोपी पीड़ित के अश्लील हरकतों का वीडियो रिकार्ड कर लेता था।जिसके बाद वह पीड़ितों को फोन कर उनके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था ।जिससे पीड़ित डर से आरोपी के खातों में रकम भेज देते थे।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20621http://bhupeshexpress.com/?p=20621

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed