पुलिस ने जुएके फड़ में मारा छापा, नकदी समेत 5 गिरफ्तार
जगदलपुर के ग्राम चालकीगुडा में पुलिस ने जुआ के फड़ पर रेड कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग के नेतृत्व में रेड की कार्रवाई की गई है।
संवाददाता -विजय पचौरी
जगदलपुर। जगदलपुर के ग्राम चालकीगुडा में पुलिस ने जुआ के फड़ पर रेड कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग के नेतृत्व में रेड की कार्रवाई की गई है।
रेड के दौरान 05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया पूछताछ पर उन्होने अपना नाम रामनाथ कश्यप, भुकंप बघेल, भोला कश्यप, गणपति, रघुबीर नाग बताये ।जिनके फड़ एवं पास से 33,000रूपये नकद, 07 नग मोबाईल, 01 नग मोटर सायकल और ताश के पत्ते बरामद किया गए । मामले में 05 आरोपियों के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है ।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20625http://bhupeshexpress.com/?p=20625