CG JOBS : आंगनबाड़ी में दो पदों के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 30 जुलाई
एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत तरकोरी, डूमर और कुम्हारी में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए एक-एक पद रिक्त है।
दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत तरकोरी, डूमर और कुम्हारी में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए एक-एक पद रिक्त है। जिसके लिए 6 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। अहिवारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए एक पद रिक्त है।
इसका आवेदन 16 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक कर सकते है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना कार्यालय बानबरद अहिवारा के कार्यालय से आवेदन का प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20618http://bhupeshexpress.com/?p=20618