BIG BREAKING- राजधानी के इस इलाके में पुलिस से भी नहीं डरता सट्टा-जुआ गैंग, तंबू गाड़कर लगती है 52 परियों की बाजी… देखें वीडियो
रायपुर में जब नए एसएसपी का आगमन हुआ तब ये माना जा रहा था कि अपराध पर नकेल कसने के लिए एक तेज तर्रार अधिकारी आ चुका है।
रायपुर। रायपुर में जब नए एसएसपी का आगमन हुआ तब ये माना जा रहा था कि अपराध पर नकेल कसने के लिए एक तेज तर्रार अधिकारी आ चुका है। लेकिन कोरोना काल जैसे ही बीता वैसे ही अपराध के ग्राफ ने इतनी तेजी से उछाल मारी मानो पेट्रोल के दाम हो। नकबजनी, चाकूबाजी, ऑनलाइन ठगी, चोरी, डकैती, सेक्स रैकेट जैसी घटनाएं तो राजधानीवासियों के लिए जैसे रोजमर्रा की बात हो चली है।
देखें वीडियो:
इसी के बीच अब शहर के कई इलाकों में सट्टे और जुआ का कारोबार पांव-पसार रहा है। डीजीपी को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था को टाइट करने के लिए आला अधिकारियों समेत थाना प्रभारियों की क्लास ले ली। अपने काम का असर दिखाने के लिए कुछ तो करना था। लिहाजा ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी माना कैंप में ना तो सट्टा कारोबार पर असर पड़ा और न ही जुआ का खेल खिलाने वालों पर । हद तो ये हो गई है कि बकायदा तंबू ठोंककर बावन परियों के बीच लोगों की गाढ़ी कमाई को अंदर किया जा रहा है।
माना कैंप में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जहां पर लोग जुए की बाजी लगाते देखें जा सकते हैं। जिस तरह से इलाके में बेखौफ जुआ और सट्टा किसी पेड़ की तरह बढ़ रहा है उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि इस इलाके में बिना पुलिस के सह के खुलेआम गैरकानूनी काम मुमकिन नहीं है। सट्टे के कारोबार से जुड़े एक शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर साफ तौर पर इस कारोबार के लिए सट्टा खाईवाल के मुख्य सरगना राजीव अडानी और अनूप मंडल का नाम लिया।
किन जगहों पर जारी है गैरकानूनी खेल ?
जानकारी के मुताबिक बनरसी गॉव नाले से सटे झाड़ी के पास, ब्लू वॉटर और माना मोड़ के पास राजीव अडानी और अनूप मंडल के अगुवाई में जुआ -सट्टा का खेल कई दिनों से चल रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस वालों के कान में जूं नहीं रेंगी। सूत्रों के मुताबिक थाना प्रभारी, PCR और थाना स्टाफ को करीब एक लाख पचास हजार रुपए महीना दिया जाता है।
इसलिए सटोरियों पर कोई कार्यवाही नही किया जाता है। अगर कार्रवाई होती भी है तो सिर्फ खानापूर्ति के लिए । अब ये देखना होगा इन सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई आखिर कब तक हो पाती है।