December 23, 2024

आतंक का अंत: 8 लाख का इनामी नक्सली विनोद कोरोना से मरा, झीरम हमले समेत कई बड़ी वारदातों में था शामिल, आईजी ने की पुष्टि

0

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने आम लोगों के साथ-साथ कई नक्सलियों की जान भी ली है ।इस बार झीरम हमले का मास्टरमाइंड 8 लाख का ईनामी माओवादी विनोद की कोरोना से मौत हो गई है.

IMG_20210714_173647

बस्तर।छत्तीसगढ़ में कोरोना ने आम लोगों के साथ-साथ कई नक्सलियों की जान भी ली है ।इस बार झीरम हमले का मास्टरमाइंड 8 लाख का ईनामी माओवादी विनोद की कोरोना से मौत हो गई है. बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।


आईजी ने बताया है कि नक्सली कमांडर विनोद पिछले एक महीने से कोरोना से संक्रमित था। सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में माओवादी हाईड आउट में ईलाज के दौरान नक्सली कमांडर की मौत हुई हैं। पुलिस के अनुसार सीपीआई माओवादी संगठन की दरभा डिवीजनल कमेटी सदस्य विनोद हेमला उर्फ हुंगा उर्फ विनोदन्ना का सोमवार को निधन हुआ है.

खूंखार माओवादी विनोद हेमला दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा और बीजापुर जिले में 16 से अधिक बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड रहा है. विनोद वर्ष 2013 की झीरम घाटी घटना के मुख्य आरोपी था.


इन वारदातों में शामिल था खूंखार विनोद
• वर्ष 2010 में चिंगावरम पुल में यात्री बस पर आईईडी विस्फोट की घटना, जिसमें 16 जवान शहीद और 15 आम नागरिक मारे गये । 17 जवान और 12 आम नागरिक घायल हुये थे।
● वर्ष 2011 में थाना कटेकल्याण के गाटम पुल में एन्टी लैण्डमाईन वाहन पर आईईडी विस्फोट की घटना, जिसमें 11 जवान शहीद हुये थे।

● वर्ष 2011 में समेली एवं अरनपुर के मध्य कोडूम नाला में आईईडी विस्फोट एवं एम्बुश की घटना, जिसमें 02 जवान घायल हुये थे।
● वर्ष 2012 में समेली और माड़ेन्दा के बीच एन्टी लैण्डमाईन वाहन पर आईईडी विस्फोट की घटना, जिसमें सीआरपीएफ के 01 जवान शहीद और 05 जवान घायल हुये थे।
● वर्ष 2012 में किरन्दुल में सीआईएसएफ के 02 जवान को हत्या कर हथियार लूटने की घटना।
● वर्ष 2013 में जीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी के काफिले पर हमला कर कांग्रेसी नेताओं, पुलिस जवानों एवं आम नागरिकों कुल 27 लोगों की हत्या करने की घटना।
● वर्ष 2014 में तोंगपाल टाहकवाड़ा के पास 15 पुलिस जवानों की हत्या करने की घटना।
● वर्ष 2014 में श्यामगिरी में आईईडी विस्फोट एवं एम्बुश की घटना, जिसमें 05 जवान शहीद एवं 03 जवान घायल हुये थे।
● वर्ष 2015 में मैलावाड़ा के पास सीआरपीएफ के वाहन पर आईईडी विस्फोट की घटना, जिसमें सीआरपीएफ के 07 जवान शहीद हुये थे।
● वर्ष 2015 में चोलनार के पास एन्टी लैण्डमाईन वाहन पर विस्फोट की घटना, जिसमें जिला बल एवं छसबल के 05 जवान शहीद और 08 जवान घायल हुये थे।
● वर्ष 2016 में कोन्डापारा घाटी में आईईडी विस्फोट की घटना, जिसमें सीआरपीएफ के 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुये थे।
● वर्ष 2018 में मदाड़ी के पुल में वाहन पर आईईडी विस्फोट की घटना, जिसमें जिला बल एवं छसबल के 07 जवान शहीद हुये थे।
● वर्ष 2018 में नीलावाया रोड में आईईडी विस्फोट एवं एम्बुश की घटना, जिसमें दूरदर्शन के 01 कैमरामेन की मृत्यु एवं 01 उप निरीक्षक सहित 03 जवान शहीद हुये थे।
● वर्ष 2019 में श्यामगिरी के पास आईईडी विस्फोट एवं एम्बुश की घटना, जिसमें तत्कालीन विधायक दन्तेवाड़ा श्री भीमा मण्डावी एवं 05 जवान शहीद हुये थे।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20601http://bhupeshexpress.com/?p=20601

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed