December 23, 2024

सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, दो आरोपी नकदी और सट्टा पट्टी समेत गिरफ्तार

0
IMG_20210710_165611_copy_1024x538

जगदलपुर – पुलिस ने सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ सटोरियो जगदलपुर में लोगों से पैसा इकट्ठा करके सट्टा खिलवा रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन और सीएसपी हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली  एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम रवाना की गई। पुलिस की  ने कृष्णा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति भोला यादव को पकड़ा जिसके पास से  10 नग सट्टा पट्टी और 13140 रुपए नकद बरामद किए गए।

इसके बाद संजय बाजार क्षेत्र में अनिल नायडु निवासी जवाहर नगर के पास से 15 नग सट्टा पट्टी समेत 14500 रूपए नकद बरामद किया गया। दोनो मामलों में सटोरियों पर  ”4-क जुआ एक्ट ” जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 27,640/-रूपए जब्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed