नवा रायपुर में अवैध तरीके से संचालित बालगृह में महिला एवं बाल विकास टीम का छापा, 19 बच्चियां कराई गई मुक्त, मानव तस्करी की आशंका
रायपुर – राजधानी में बाल गृह की आड़ में मानव तस्करी करने का मामला सामने आया है।नवा रायपुर के सेक्टर 29 में अवैध रूप से लाइफ शो फाउंडेशन संचालित किया जा रहा था। जिसमे महिला एवं बाल विकास की टीम ने छापा मारकर 19 बच्चियों को मुक्त कराया।संस्था को कार्रवाई के बाद नोटिस जारी किया गया है।बताया जा रहा है कि सभी बच्चियों को एक ही कमरे में ठूंसकर रखा गया था।