तीन खूंखार नक्सलियों ने छोड़ी खोखली विचारधारा, मुख्य धारा से जुड़ने किया सरेंडर
सुकमा– नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एक इनामी सहित तीन सक्रिय माओवादियों ने सुकमा एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया। सुकमा एसपी सुनील शर्मा के मुताबिक जिले में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है । इसके साथ ही सरकार की पुनर्वास नीति का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है । जिसके तहत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है । समर्पित नक्सलियों ने बताया कि बड़े कैडर के नक्सली अक्सर दूसरे नक्सलियों का शोषण करते हैं। यही नहीं संगठन में भेदभाव और अत्याचार भी जोरों पर है। जिससे तंग आकर तीन माओवादियों ने सरेंडर किया है ।
समर्पित नक्सलियों में देवे कांगेर घाटी एरिया कमेटी LOS सदस्य 1 लाख रुपए का इनामी, भीमा मिलिशिया सदस्य, गंगी DAKMS सदस्य शामिल हैं। तीनों ही नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत और पुनर्वास नीति के नियमानुसार 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि भी दी गई ।