Breaking- बस संचालकों का विरोध प्रदर्शन,ऑपरेटर्स ने 13 जुलाई से बसें नहीं चलाने का किया हैं ऐलान
रायपुर – गुरुवार को छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों ने बस की बारात निकाली। ये बारात प्रदेश के हर शहर में निकाली गई। महंगाई की वजह से हुए प्रदेशस्तरीय इस आंदोलन का असर रायपुर में भी देखने को मिला। पंडरी बस स्टैंड पर गांधी टोपी लगाए बस संचालक जमा होने लगे। सभी ने हाथ में हमारी मांगे पूरी करो, महाबंद जैसी बातें लिखी तख्ती थाम रखी थी। बस स्टैंड के बाहर ही नारे बाजी शुरू हो गई। इसके बाद बसों की बारात निकाली गई।
किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बसऑपरेटर ने रायपुर के पंडरी बस स्टैंड से बसों की रैली निकाली है। बसों की रैली को केनाल रोड चौक पर पुलिस ने रोक लिया है। पुलिसकर्मियों की बस मालिकों के साथ झूमाझटकी हुई है।
बसों की रैली की वजह से पंडरी बस स्टैंड के सामने लंबा जाम लग गया है। जाम से रायपुरवासियों को खासी लोग हुए परेशान
किराया बढ़ाने और ऑफ रोड बसों की टैक्स माफी की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने मोर्चा खोल दिया है। बस ऑपरेटर्स ने आज बस रैली निकालकर जनप्रतिनिधियों को जगाने की कोशिश की है। ऑपरेटर्स ने 13 जुलाई से बसें नहीं चलाने का ऐलान किया है।