पैंगोलिन की तस्करी करते 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 1 वाहन समेत तौल मशीन जब्त, नए एसपी ने टीम को दी शाबाशी
महासमुंद – साइबर सेल और खल्लारी थाना पुलिस की टीम ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक तलाशते चार आरोपितों को पकड़ा है। एस पी दिव्यांग पटेल, एएसपी मेघा टेंभुरकर ने मामले का पर्दाफाश किया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खल्लारी थाना क्षेत्र के बोइरगांव चौक के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। इस दौरान सफेद रंग की स्कार्पियो में चार व्यक्ति सवार थे। वाहन जांच पर जूट बैग से दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन बरामद किया गया। पूछताछ में बताया की खोमन दीवान (40) निवासी लोहारगांव थाना खल्लारी जिला महासमुंद ने इसे सोरमसिंघी एवं लोहारगांव के जंगल से पकड़ा था।
इसे बेचने के लिए रायपुर प्रोफेसर कालोनी-तीन निवासी रमेश मिश्रा (45) और डागेश्वर साहू (32) सिवनी कला थाना कुरुद जिला धमतरी से संपर्क किया। साथ ही आंवराडबरी निवासी ओमप्रकाश थवाइत (40) का भी साथ लिया। चारों 6 जुलाई की शाम एक वाहन पर सवार होकर पैंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक तलाशने रायपुर जा रहे थे, तभी सभी को पुलिस ने दबोचा। इन पर वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। एस पी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पैंगोलिन को वन अमले के सुपुर्द किया गया।
इन पुलिसकर्मियों की रही भूमिका
कार्रवाई एसपी, एएसपी, एसडीओपी नारद सूर्यवंशी के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, टीआइ खल्लारी विनोद नेताम, श्रवण दास, मिनेश ध्रुव, सतीश पांडेय, प्रवीण शुक्ला, आरक्षक रवि यादव, चंपलेश ठाकुर, पीयूष शर्मा, शुभम पांडेय, अजय जांगड़े, कामता आवड़े, डीपी महंती, लालाराम कुर्रे शामिल रहे।