December 23, 2024

Accident – डीजल टैंकर पलटने से हादसा, जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने लूटा तेल, दी हादसे को दावत

0
IMG_20210708_130014_copy_1024x549

बिलासपुर – जिले के रतनपुर में अनहोनी को दावत देती तस्वीर सामने आई है। यहां के रतनपुर में डीजल टैंकर पलटने के बाद लोग जान जोखिम में डालकर टैंक से निकल रहे तेल को इकट्टा करने जुट गए। एक तरफ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रहीं थी तो दूसरी तरफ डीजल टैंकर के आसपास जमे भीड़ की थोड़ी सी लापरवाही कई लोगों की जान ले सकती थी।जान जोखिम में डालकर लोग डिब्बा बाल्टी और कनस्तर में डीजल चोरी करके ले जाने लगे।


कैसे हुआ हादसा? 
दरअसल, बताया जा रहा है डीजल लेकर टैंकर गाड़ी बिलासपुर से कोरबा जा रही थी। अभी गाड़ी रतनपुर के खूंटाघाट बड़े नहर के पास पहुंची ही थी कि, टैंकर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। जिसके बाद टैंकर से डीजल का रिसाव होने लगा। इस दौरान इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण इसकी जानकारी पाकर टैंकर पर टूट पड़े और देखते ही देखते डीजल की लूट मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed