VIDEO: डीजल के बढ़ते दामो को लेकर छत्तीसगढ़ यातायात संघ ने खोला मोर्चा, बस स्टैंड पर बस मालिको ने दिया धरना
रायपुर| छत्तीसगढ़ यातायात संघ ने फ्यूल के बढ़ते दामों को लेकर धरना दिया हैं| बात दें की रायपुर स्थित पंडरी बस स्टैंड पर बस मालिको ने धरना दिया हैं|
यातायात संघ डीजल के बढ़ते दामो व यात्री किराया बढ़ाये जाने की मांग पर विरोध कर रहें हैं वहीँ किराया बढ़ाने को लेकर स्थायी नीति बनाने व बस परमिटों के निस्प्रयोग के लिए 2 महीने की समय सीमा को खत्म करने की भी मांग कर रहे है|