कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ये 5 बाइक्स बीके सबसे ज्यादा, यहाँ देखें लिस्ट…
नई दिल्ली| हीरो स्प्लेंडर मई 2021 में एचएफ डीलक्स को भारी अंतर से पछाड़कर भारत में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन बन गया है. पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों की बिक्री में अकेले स्प्लेंडर की हिस्सेदारी करीब 37 फीसदी है. मई में इसकी 1,00,435 यूनिट बिकी हैं.
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बिक्री चार्ट में Hero HF Deluxe का दबदबा है जो टॉप 2 पर है. मई इसकी 42,118 यूनिट बिकी हैं.
तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar ने जगह बनाई है. मई में इसकी 17,006 यूनिट बिकी हैं. सेल्स के मामले में TVS Apache चौथे स्थान पर है. मई में इसकी 119,885 यूनिट बिकी हैं. भारत का सबसे पसंदीदा स्कूटर Honda Activa पांचवें स्थान पर खिसक गया है. मई में इसकी 17,006 यूनिट बिकी हैं.