मौसम का मिजाज बिगड़ा, हवा के साथ हो रही हैं तेज बारिश, नगर निगम के ड्रेसेज सिस्टम की खुली पोल
संवददाता : कामिनी साहू
राजनंदगाँव| छत्तीसगढ़ मे मानसून ने दस्तक दे चूकी है और रूक रूक का बारिश हो रही थी लेकिन आज अचानक दोपहर को राजनांदगावं मे तेज हवा के साथ मुसलाधार के साथ बारिश हो रही है| इस बारिश से किसानो के लिए अच्छी खबर वह अपने खेती काम अच्छे से कर सकेंगे और अन्नदाता अधिक धान लगा सकते है| वही एक तरह इस बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली है लेकिन दुसरे तरफ इस बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम फैल नजर आ रही है।