मुख्यमंत्री बघेल आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की करेंगे समीक्षा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इनमें गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना की समीक्षा होगी। इसके साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की भी चर्चा होगी।CM बघेल लघु वनोपज, फलदार और औषधि पौधों का रोपण, प्रसंस्करण, विपणन और सड़क किनारे वृक्षारोपण जैसे कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। बैठक में मंत्री और अफसर मौजूद रहेंगे। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल 9 जुलाई तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी।