ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन लड़कियां गिरफ्तार
नई दिल्ली। ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार पकड़ाया है। नोएडा के सेक्टर 49 में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में ब्यूटी पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है, जो ऑनलाइन के माध्यम से ग्राहकों के पास भेजी जाती थी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस.ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 73 स्थित स्क्वायर मॉल में ब्यूटी पार्लर व स्पा की संचालिका ऑनलाइन बुकिंग करके कॉलगर्ल भेजती है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई तथा फर्जी ग्राहक के माध्यम से महिला से संपर्क किया।
उन्होंने बताया कि जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वहां देह व्यापार का अड्डा चल रहा है तो ब्यूटी पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया। इस धंधे में कथित तौर पर संलिप्त तीन लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कई अहम दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। संचालिका के मोबाइल फोन की भी पुलिस जांच कर रही है। अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि ब्यूटी पार्लर की आड़ में कॉल गर्ल रैकेट चलाने वाली महिला ग्राहकों से 5 से 10 हजार रुपए लेती थी और इस काम में शामिल लड़कियों को एक हजार रुपये देती थी।