दिल दहलाने वाली घटना, दो आदिवासी युवतियों का पहले किया अपहरण, फिर हुआ सामूहिक Rape
झारखंड| झारखंड (Jharkhand) में लगातार आदिवासी युवतियों के साथ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. अब झारखंड के खूंटी (Khunti) जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिले में चार युवकों ने पहले दो आदिवासी युवतियों (Adivasi Ladies) को बाइक से जबरन बाजार से उठा कर ले गए. फिर उनके साथ रात को सामूहिक Rape(Gang Rape) किया गया और फिर उन्हें खेत में छोड़ कर वे फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार, 4 बाइक सवार युवकों ने दोनों युवतियों का अपहरण कर लिया. इसके बाद मुरहू के हिट्ठे गांव स्थित स्कूल में ले जाकर सामूहिक Rape किया. आरोपी युवतियों को देर रात करीब दो बजे खेत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस घटनास्थल पहुंची है और जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर गांव वालों में बहुत ही रोष है. गांव वालों की शिकायत है कि इसके पहले भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
चाकू के नोंक पर युवतियों का किया अपहरण
पुलिस का कहना है कि नेताजी चौक से चार युवकों ने बाइक पर जबरन बिठाकर दो युवतियों को अपने साथ ले गए और मुरहू के हिट्ठे गांव स्थित स्कूल ले जाकर सामूहिक Rape की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित युवतियों के अनुसार दोनों बाजार खरीदारी करने पहुंची थी, जहां से अपराधियों ने चाकू दिखाकर उनका अपहरण कर लिया. वहीं, घटना की देर रात अपराधी युवतियों को देर रात करीब दो बजे खेत में छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की है जांच
पीड़ित युवतियां किसी तरह वहां से गांव की तरफ पहुंची और सड़क किनारे बैठी रहीं. स्थानीय महिलाओं के पूछने पर दोनों ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद सूचना पर पुलिस दोपहर को घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने युवतियों पूछताछ शुरू की है और उन्हें चिकित्सा केंद्र में भेजने की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस ने गांव वालों से भी पूछताछ शुरू की है और अपराधियो को शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई है.