देश में 24 घंटों में मिले कोरोना के 50,848 नए केस, एक्टिव मामले 82 दिनों बाद सबसे कम
नई दिल्ली| देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID19 के 50,848 नए मामले (COVID 19 New Cases in India) सामने आए हैं. संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 3,00,28,709 हो गए हैं. एक दिन में करीब 1,358 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 3,90,660 पर पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटों के भीतर 68,817 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,94,855 पर पहुंच गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,43,194 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 82 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.56% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67% है.