December 24, 2024

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, PM मोदी और अमित शाह ने किया नमन

0
dhyama prasad

नई दिल्ली| भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mookerjee) की आज पुण्यतिथि है. बुधवार को इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन्हें नमन किया. पीएम मोदी ने ट्ववीट कर लिखा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन. उनके विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छाशक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे, राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को नहीं भुलाया जाएगा.”

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “डॉ. मुखर्जी ने देश की अस्मिता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया. उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.” वहीं, BJP ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि ‘राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed