December 23, 2024

तहसील परिसर में युवक ने खुद को मारी गोली, पूर्व SDM पर लगाए गंभीर आरोप

0
sucide

रायसेन| मध्य प्रदेश के रायसेन में एक शख्स ने फेसबुक लाइव के दौरान खुद को गोली मार ली. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इस शख्स का नाम सौरभ जैन है. सौरभ के ऊपर तहसील परिसर के भीतर सिविल अस्पताल की बाउंड्री वॉल तोड़ने का भी आरोपी है.

ये मामला बेगमगंज तहसील परिसर का है. लाइव वीडियो के दौरान खुद को गोली मारने से पहले सौरभ ने पूर्व एसडीएम डी.के सिंह सहित साहूकारों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है| सोमवार को सौरभ जैन ने तहसील परिसर के अंदर से एक फेसबुक लाइव किया और इस लाइव के दौरान उसने अपनी ही रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. जैसे ही परिसर के अंदर फायरिंग की आवाज हुई तो चारो तरफ हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, सौरभ जैन का कहना है कि जहां बाउंड्री वाल बनाई गई है वह उसका हिस्सा है. ऐसे में सौरभ जैन ने पहले सिविल अस्पताल की जिस जमीन पर बाउंड्री वाल बनी है उसकी नापतोल कराई थी, जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा. पिछले कई सालों से यह मामला कोर्ट में चल रहा है. इस बीच बाद में सिविल अस्पताल की बाउंड्री वाल तैयार हो गई. लेकिन एक रात अचानक उसे तोड़ दिया गया. और इस पूरे मामले में सौरभ जैन को आरोपी बना दिया गया.

सौरभ जैन ने फेसबुक वीडियो में आत्महत्या करने का कारण जमीन के लिए लिया कर्ज का ब्यौरा और ब्याज सहित खुद पर कर्ज होना बताया. सौरभ ने वीडियो में कहा कि उस पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया है. साहूकार उससे ब्याज लगाकर तीन गुना राशि मांग रहे हैं. इस बात की जानकारी उनके पिता को नहीं है. वहीं सौरभ ने पूर्व एसडीएम से लेकर अन्य कर्मचारियों पर 6 करोड़ राशि खर्च कराने और उसे कर्जदार बनाने के आरोप लगाए गए हैं. वर्तमान एसडीएम तहसीलदार पर भी जमीन का कब्जा नहीं देने का आरोप लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed