दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में एक इनामी सहित तीन नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में किया प्रवेश
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़| दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में घर वापसी अभियान चलाया जा रहा है जिसका फायदा दक्षिण बस्तर पुलिस को लगातार मिलता जा रहा है 11 महीने पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घर वापसी अभियान की शुरुआत की थी नक्सल क्षेत्रों में नक्सलियों के फोटो और उनके नाम इनाम सहित बैनर पोस्टर चस्पा किए थे जिसका परिणाम लगातार देखने को मिल रहा है इन 11 महीनों में 99 इनामी नक्सली सहित कुल 375 नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश किया है जिन नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ा है उनकी जिंदगी भी बेहतर चल रही है नक्सलियों की खोखली विचारधारा से बस्तर के भोले भाले ग्रामीण समझ चुके हैं|
यही कारण है कि सरकार की समर्पण योजना और घर वापसी योजना का लाभ भी ले रहे हैं दंतेवाड़ा में सक्रिय कई सालों से तीन नक्सलियों ने आज लाल गलियारा छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश किया है समर्पण करने आए नक्सलियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये भी दी गई है समर्पण करने आए नक्सलियों से नक्सल गतिविधियों की अहम जानकारी निकलकर दक्षिण बस्तर पुलिस के सामने आ सकती है और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पुलिस को और भी कामयाबी मिल सकती है|