अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, बर्तन बेचने के बहाने करते थे चोरी, 3 लाख से अधिक रुपयों का सामान बरामद
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव| राजनांदगांव की कोतवाली पुलिस ने आज उस समय बढी सफलता हासिल की जब जिले की सीमा पाटेकोहरा के पास किराया का मकान ले कर बर्तन बेचने के बहाने चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 8 आरोपियों सहित चोरी का जेवर लेने वाले मध्यप्रदेश के अनूपपुर के ज्वेलर्स विकास सोनी को गिरफ्तार किया, गिरोह का सरगना गोविंदा उर्फ अशरफ अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है|
वही पकडे़ गए सभी आरोपियों में एक समानता है और वो है कि सभी पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं लेकिन सभी ने शादी अलग अलग राज्यों में की जिसमें किसी ने कर्नाटक , राजस्थान, मध्यप्रदेश उडीसा छत्तीसगढ़ और तो और वे सभी अपने-अपने ससुराल में ही रहकर बर्तन बेचने का काम किया करते हैं और बर्तन बेचने के बहाने रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी एक जगह ईकठा हो कर चोरी के सामान का बटवारा कर सभी अपने अपने ससुराल वापस चले जाते, फिलहाल पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी हुई है वही आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात लगभग 3 लाख 75 हजार रुपये का सामन सहित एक मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता हासिल की है ।
फिलहाल अंतरराज्यीय चोर गिरोह के खुलासे के बाद पुलिस के लिए एक चुनौती यह भी है कि दूसरे प्रदेशों से आए ऐसे लोगों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से कैसे मदद लेकर ऐसी वारदातों को रोका जाए ।