झीरमघाटी से एलेंगनार तक और कनकापाल से लेदा तक बनेगी सड़क, चित्रकोट में जलप्रपात की सुंदरता को बढ़ाएगा लाईट एवं साउंड
जगदलपुर। शहीद गुण्डाधूर के साथी डेबरीधूर का गांव एलेंगनार जल्द ही पक्की सड़क से जुड़ेगा। इसके लिए झीरम गांव से एलेंगनार तक सड़क बनाई जाएगी। इसके साथ ही इसी क्षेत्र का संवेदनशील गांव कनकापाल भी लेदा गांव से पक्की सड़क से जुड़ेगा। सोमवार को बस्तर जिले में विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही चित्रकोट जलप्रपात की सुंदरता को लाईट एवं साउंड के साथ और अधिक मनमोहक बनाए जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने जगदलपुर-रायपुर मार्ग में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए इंद्रावती नदी पर बने पुराने पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण के लिए भी सर्वे करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा किए गए मांग को देखते हुए यह त्वरित घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बस्तर जिले में किए जा रहे आर्गेनिक हल्दी की खेती, काॅफी की खेती, काजू प्रसंस्करण जैसे कार्यों से किसानों और ग्रामीणों की बढ़ती आमदनी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कृषि और वनोपज बस्तरवासियों के लिए आय का सबसे बड़ा जरिया हैं।
उन्होंने बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटकों का रिकार्ड आगमन बस्तर में पर्यटन क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों के कारण और पर्यटकों को पहुंचाई जा रही सहुलियतों के कारण संभव हुआ है। इसके साथ ही यह इस बात का संकेत है कि लोगों में बस्तर के सौन्दर्य को देखने की लालसा बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास के साथ ही बस्तरवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है और इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तरवासियों को भी महानगरों में रहने वाले नागरिकों के समान समृद्ध बनाना है। उन्होंने बस्तर को प्राकृतिक सौन्दर्य से समृद्ध बताते हुए कहा कि यहां पर्यटन के माध्यम से बहुत से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है तथा शासन द्वारा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।