मुख्यमंत्री बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनेक कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जून को अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.30 बजे भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे जल जीवन मिशन अंतर्गत 16 जिले को 238 करोड़ 56 लाख 86 हजार रूपए के 658 कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 1.30 बजे गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।