December 23, 2024

पर्यटन समिति के सदस्यों ने पर्यटन स्थलों पर किया योगाभ्यास, दिया स्वस्थ रहने का संदेश

0
jagdalpur1

संवाददाता : विजय पचौरी

जगदलपुर| विश्व योग दिवस के सातवें आयोजन के उपलक्ष्य में कोविड नियमों का पालन करते हुये नारायणपाल, तीरथा, बिजाकासा, चित्रकोट, मेन्द्रीघुमर, तामड़ाघुमर, तीरथगढ़, मंडवा, चित्राधार, मिचनार और कोसारटेड़ा पर्यटन समिति के सैकड़ो सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास कर योग की महत्ता और स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया। पर्यटन समितियों ने योग दिवस पर योगाभ्यास कर इको पर्यटन के साथ साथ वैलनेस पर्यटन के विकास मे भी कदम बढ़ाया है।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पर्यटन विकास हेतु जिले के सभी पर्यटन स्थलों को सर्किट से जोड़ा रहा है साथ ही स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर पर्यटन समिति का निर्माण किया जा रहा है।

समिति के सदस्य आने वाले समय विभिन्न रोजगारोन्मुखी योजनाओं से जुड़कर पर्यटन विकास में सहभागी बनेंगे। योगाभ्यास को सफल बनाने में विषय सहयोग आर्य प्रेरणा समिति, अनएक्सप्लोर्ड बस्तर, मनीष पाणिग्राही, अंजली अवस्थी, सहर्ष एन्जो, अपेक्षा अडवाणी, हेमसिंह ठाकुर, शिखर साहू, गोविंद बघेल, हरीश खत्री, हर्ष नन्द, आकाश माली की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed