रायपुर| भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू हो गई हैं| संगठन के आगामी एजेंडों पर चर्चा होगी वहीँ तीन माह के कार्यों की होगी समीक्षा, सेमी वर्चुअल तरीके से जारी है बैठक, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ले रहे हैं बैठक| छत्तीसगढ़ भाजपा के तमाम आला नेता उपस्थित हैं|