December 24, 2024

आज ही फोन से डिलीट कर दें ये 8 ऐप्स, नहीं तो Joker चुरा लेगा आपकी सारी जानकारी

0
joker-malvare

अगर आप एंड्रॉयड यूजर और इन 8 ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि ये ऐप्स मालवेयर से प्रभावित हैं. इस मालवेयर का नाम Joker है और यह पहली बार नहीं है जब इस मालवेयर ने एंड्रॉयड पर हमला किया है. इससे पहले भी यह कई बार एंड्रॉयड यूजर्स को प्रभावित कर चुका. वैसे तो गूगल ने इन ऐप्स को प्लेस्टोर से हटा दिया है लेकिन यूजर्स को सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
आपको बता दें कि हर महीने मालवेयर को लेकर समस्या आती रहती है. ये मालवेयर यूजर्स का डेटा चुराने के साथ-साथ उन्हें कई और तरीके से प्रभावित करते हैं. इसके अलावा ये Google के आधिकारिक ऐप स्टोर के कोड, एग्जीक्यूशन मेथड्स या पेलोड-रीट्राइविंग तकनीक में बदलाव कर इन्हें प्रभावित करते हैं.

इस तरह के डेटा को चुराता है Joker
रिसर्चर्स के अनुसार Joker मालवेयर यूजर्स के डेटा को चुराता है. इसमें SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस की जानकारी, ओटीपी आदि शामिल है. ऐसे में यूजर्स को इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचने की जरूरत है. गूगल ने इसे प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है लेकिन अगर यूजर ने इन ऐप्स को फोन में डाउनलोड कर रखा है तो ये ऐप्स फोन में मौजूद रहेंगे और यूजर्स को इसे डिलीट करने पर ही इससे छुटकारा पा सकते हैं.

फटाफट कर दें इन ऐप्स को डिलीट
अगर आपने इन 8 ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर रखा है तो इसे फटाफट डिलीट कर दें. इन ऐप्स की लिस्ट में Auxiliary Message, Fast Magic SMS, Free CamScanner, Super Message, Element Scanner, Go Messages, Travel Wallpapers और Super SMS का नाम शामिल है.

पहले भी अटैक कर चुका है Joker मालवेयर
आपको बता दें कि पिछले साल भी जोकर मालवेयर ने 11 ऐप्स को प्रभावित किया था जिसे तुरंत फोन से डिलीट करने के लिए कहा गया था. इन ऐप्स में com.imagecompress.android, com.relax.relaxation.androidsms, com.cheery.message.sendsms, com.peason.lovinglovemessage, com.contact.withme.texts, com.hmvoice.friendsms, com.file.recovefiles, com.LPlocker.lockapps, com.remindme.alram और com.training.memorygame का नाम शामिल था.

इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें कि अपने फोन में इंस्टॉल हर ऐप पर आप नजर रखें और समय-समय पर फोन को चेक करते रहें. इसके साथ ही इसके सब्सक्रिप्शंस की भी देखभाल करें. अगर कोई अंजान सब्सक्रिप्शन मिले तो उसे तुरंत बंद कर दें. इसके साथ ही आप अपने फोन में एक भरोसेमंद सिक्योरिटी ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं जो आपको सिक्योर रहने में मदद कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed